बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के नक्सल प्रभावित गांव में BDO ने किया कंबल वितरण - जमुई के नक्सल प्रभावित इलाके में कंबल वितरण

जमुई में बीडीओ, सीओ ने कंबल का वितरण किया. उन्होंने पोझा, धमना, चिहरा, बेहरा, केचुआ, खैरशाला सहित अन्य गांव में जाकर कंबल का वितरण किया. इस दौरान चौक-चौराहे पर अलाव की भी व्यवस्था की गई.

कंबल लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते ग्रामीण
कंबल लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते ग्रामीण

By

Published : Feb 2, 2021, 7:04 PM IST

जमुई: प्रखंड के पोझा पंचायत के आधा दर्जन गांव में मंगलवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ अजीत झा ने भीषण ठंड के बीच पचास से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

प्रखंड मुख्यालय से भी ले सकते हैं कंबल
इस दौरान उन्होंने पोझा, धमना, चिहरा, बेहरा, केचुआ, खैरशाला सहित अन्य गांव में जाकर कंबल का वितरण किया. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि जरूरतमंद जिन्हें कंबल नहीं मिल सका, वे प्रखंड मुख्यालय आकर कंबल ले सकते हैं.

कंबल वितरण के लिए अंगूठा लगवाते कर्मी

ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं

अलाव की भी की गई व्यवस्था
वहीं सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि प्रखंड में अबतक एक हजार से अधिक लोगों को कंबल दिया जा चुका है. साथ ही सभी चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान, पूर्व प्रमुख कांग्रेस दास, पूर्व जिला पार्षद सदस्य प्रह्लाद रावत, कार्यपालक सहायक राजीव सिन्हा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details