बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: BDO सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिए किया निरीक्षण - आगामी विधानसभा चुनाव

बीडीओ अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के मटिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय हथियावर, जिनहरा हाईस्कूल उच्च विद्यालय हरला व मध्य विद्यालय गोड्डी का निरीक्षण किया गया.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 22, 2020, 7:41 PM IST

जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों के जवानों के ठहराव के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं इस दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड के बीडीओ अतुल प्रसाद अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनाए गए विधालय भवनों का निरीक्षण किया.

आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का लिया जायजा
वहीं इस मौके पर जिन भवनों की स्थिति बेहतर पाई गई. उन भवनों को अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए चिन्हित किया गया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने विधालय भवन में शौचालय बिजली व पेयजल सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया.

कई विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
बीडीओ अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के मटिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय हथियावर, जिनहरा हाईस्कूल उच्च विद्यालय हरला व मध्य विद्यालय गोड्डी का निरीक्षण किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि इन विधालयों में अर्धसैनिक बलों के जवानों को रहने मे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details