जमुई :बिहार के जमुई जिले के चकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक यानी BCM सुनील कुमार के द्वारा एक महिला ANM के साथ गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का ( BCM slapped anm in Chakai ) मामला सामने आया है. इसके बाद सभी महिला ANM ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग को धोखा देकर 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक ANM अंबिका कुमारी बुधवार को ऑफिस नहीं आई थी. BCM ने ऑफिस नहीं आने का कारण पूछ दिया. इस पर ANM ने कहा कि आप कौन होते हैं पूछने वाले? आप तो प्रभारी सर तो नहीं हैं. बस फिर BCM और एएनएम के बीच गरमा गरम बहस शुरू (Arguement Between BCM And ANM In Jamui ) हो गई. इसी दौरान गुस्से में आकर BCM ने ANM अंबिका कुमारी के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर थप्पड़ चला दिया और गंदी - गंदी गालियां भी देने लगा.
वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए बीसीएम को मौके से हटाया. घटना के बाद एएनएम अंबिका कुमारी पर कार्रवाई की मांग की है. मारपीट की घटना के बाद बीसीएम मौके का फायदा उठाते हुए को वहां से फरार हो गया. उल्टे उसने महिलाओं पर आरोप लगा दिया कि इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया है. वहीं, मौके पर मौजूद एएनएम उक्त BCM पर कार्रवाई की मांग की है.