जमुईः आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नमांकन की आज आखिरी तारीख है. जिसे लेकर तमाम पार्टियों के उम्मीदवार नमांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं. जमुई लोक सभा सीट से जहां एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने नोमिनेशनकिया वहीं, महागठबंधन से भूदेव चौधरी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
जमुई लोकसभा सीट से भूदेव चौधरी ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल - bhudeo chaudhari
भूदेव ने कहा कि यह लड़ाई धर्मनिरपेक्ष दलों और आरएसएस की विचारधाराओं के बीच है. यहां की जनता मन बना चुकी है और महागठबंधन को जीत जरूर दिलाएगी.
महागठबंधन की ओर से जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी भूदेव चौधरीनामांकन दाखिल करके जब बाहर आए तोकाफी प्रसन्ननजर आए.उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह लड़ाई धर्मनिरपेक्ष दलों और आरएसएस की विचारधाराओं के बीच है. यहां की जनता मन बना चुकी है और महागठबंधन को जीत जरूर दिलाएगी.
नेता ने क्याकी अपील
भूदेवने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से महागठबंधन के प्रत्याशी भूदेव चौधरी को अपना आशीर्वाद देकर उसे संसद में भेजने का काम करेगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसको निर्वाह करने का मौका दें. आने वाले 11 अप्रैल के मतदान में महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन करें. मालूम हो कि राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के भूदेव चौधरी को महागठबंधनने जमुई सीट दी है.