बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: महुआ चुनने को लेकर मारपीट, एक ही परिवार के 7 लोग घायल - सदर थाना क्षेत्र

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 13, 2020, 9:47 PM IST

जमुई: लागू लॉकडाउन से इतर सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में महुआ चुनने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

'लाठी डंडे से बोला हमला'
घटना के बारे में घायल ने बताया कि मो. कमरुद्दीन शाह सोमवार को अपने खेत में महुआ पेड़ से गिरे महुआ को चुन रहा था. इसी दौरान बगल के खेत वाले आनंदी यादव नामक एक व्यक्ति ने जमीन को अपना बताते हुए उसे महुआ उठाने से मना करने लगा. वहीं, जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो आनंदी यादव, इंद्रदेव यादव, सकलदेव यादव समेत सात लोगों ने लाठी-डंडे और तेज हथियार से हमला बोल दिया. जिससे मो. कमरुद्दीन समेत उनके भाई मो. शमशाद, मो.मैराज मो. इसराइल, मो. सज्जाद ,साजिदा खातून, आस्मीन खातून, रजिया खातून सहित सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस घायल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details