जमुई: बरनार जलाशय योजना यह एक ऐसा चुनावी मुद्दा है, जो 46 सालों में पूरा न हो पाया है. चुनाव आते ही नेताओं के जुबान पर इस योजना को पूरा करने को लेकर वादे और दावे दोनों रहते हैं. लेकिन हालात आज भी जैसे के तैसे हैं. इस मुद्दे के सहारे कई सांसद और विधायक दिल्ली और पटना तक का सफर तय कर चुके हैं.
जमुई मुख्यालय से महज 49 किलोमीटर की दूरी पर सोनो प्रखंड के बटिया में बरनार जलाशय योजना की नींव तात्कालिक मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और सांसद सह केंद्रीय मंत्री देवनंदन प्रसाद यादव ने रखी थी. इसके बाद यह योजना सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गई, जो नेताओं के लिए संजीवनी की तरह काम कर रही है. योजना को पांच दशक बीत चुके हैं.
कब पूरी होगी ये योजना?
नींव रखे जाने के बाद तत्कालीन सिंचाई मंत्री दीप नारायण सिंह की इस योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका रही. उस समय बांध का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला. बिहार की इस महत्वकांक्षी योजना अप्रैल 1990 में तब औंधे मुंह गिर पड़ी. जब लालू प्रसाद यादव बिहार की कमान संभाली. जलाशय का निर्माण कार्य रोक दिया गया. बाद में सांसद भूदेव चौधरी, विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, विधायक सुमित कुमार सिंह, सांसद चिराग पासवान आदि सरीखे नेताओं ने बरनार के मुद्दे को उठाया. उन्होंने इसके निर्माण की बात सदन के पटल पर रखी.