बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजब! बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह 'मंत्री' शब्द से होते हैं परेशान, बोले- ना बाबा ना

बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनको मंत्री नहीं बनना, वह स्वतंत्र रहना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जिंदगी का एक ही मकसद है कि किसी भी हाल में जमुना गढ़ को पर्यटक स्थल बनाना है.

विधायक श्याम बहादुर सिंह.
विधायक श्याम बहादुर सिंह.

By

Published : Nov 4, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:31 AM IST

सिवान:जिले के बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है, जिससे वह चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने अपने विरोधियों पर आज जमकर वार किया और कहा कि 11 तारीख को वह अपने विरोधियों से बात करेंगे.

देखें रिपोर्ट.

गिनती से पहले ही भाग गए हैं विरोधी
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि उनके विरोधी मतगणना के पहले ही यहां से भाग गए हैं और जनता ने उन्हें बाहर का दरवाजा दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर माता की कृपा है और वह एक बार फिर से बड़हरिया के विधायक बनेंगे. उनका मानना है कि उन्होंने माता के दरबार में अपना माथा टेका और माता उन्हें जरूर फिर से जिताऐंगी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको मंत्री नहीं बनना, वह स्वतंत्र रहना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

''बड़हरिया का कुछ काम अधूरा रह गया है उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे. सबसे पहले जमुना गढ़ को पर्यटक स्थल बनाएंगे. कुछ लोगों ने कह दिया था कि जमीन विवादित है ,लेकिन ऐसा है नहीं. मेरे जिंदगी का एक ही मकसद है , किसी भी हाल में जमुना गढ़ को पर्यटक स्थल बनाना है''.-श्याम बहादुर सिंह, जदयू

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details