बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः जिला कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना - Chief Minister

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की फोटो पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल भी अर्पित किए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांधी के सपनों को, उनकी विचारधारा को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे.

Jamui

By

Published : Oct 2, 2019, 9:41 PM IST

जमुईःजिला कांग्रेस कार्यालय में 'महात्मा गांधी' की 150 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला.

'महात्मा गांधी की मनाई गई 150 वीं जयंती'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की फोटो पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल भी अर्पित किए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी के सपनों को, उनकी विचारधारा को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे.

जयंती समारोह में कांग्रेस के अनेकों कार्यक्रता रहें शामिल

'विकास की गति ठप'
कांग्रेस नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जबतक भाजपा से अलग थे 'ठीक-ठाक' थे, विचार भी ठीक था और विकास भी हो रहा था. जबसे भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन हुआ है. विकास की गति ठप हो गई है. सरकार की विकास योजनाएं सब फेल हो गई है. शराब, पॉलीथिन, पान मसाला पाबंदी के बावजूद उंची कीमतों पर धड़ल्ले से बिक रहे है.

जिला कोंग्रेस कार्यालय में मनाई गई 'बापू' की 150 वीं जयंती

पासवान पर तंज
NDA में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि NDA में नीतीश कुमार का तो ठिकाना नहीं है तो रामविलास पासवान किस खेत की मूली हैं. पासवान का ठिकाना किससे छुपा है. आज भाजपा के साथ है, कल जदयू के साथ हो जाऐंगे. परसों अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस के साथ हो जाऐंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details