बांका: प्रखंड क्षेत्र के इटवा गांव के एक युवक की जमुई में सड़क दुर्घटना ( Youth Dies In Road Accident In Jamui) में मौत हो गई. मृतक की पहचान मुनिलाल चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. पीड़ित मुनिलाल चौधरी सहित अन्य स्वजनों ने बताया कि मुकेश चौधरी की बड़ी बहन रक्षाबंधन में मायका इटवा गांव आयी थी. शनिवार की सुबह मुकेश चौधरी बहन को ससुराल पहुंचाने जमुई जिले के घोघा गांव गया था.
पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत: बहन को ससुराल में छोड़ने के बाद मुकेश बाइक से जमुई के ही देवचक गांव जा रहा था. जहां रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने मुकेश की बाइक में ठोकर मार (road accident in Jamui) दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. युवक की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.