जमुई:बिहार के जमुई मेंटाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ले में सोमवार की रात 9 बजे के आसपास एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली (Female Doctor Commits Suicide in Jamui) है. मृतक महिला डॉक्टर की पहचान सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी प्रमोद पंडित की पुत्री डॉक्टर रानी इंद्रा भारती के रुप में की गई है. महिला डॉक्टर वर्तमान में बांका जिले के खेसर पीएचसी प्रभारी के तौर पर काम कर रही थी. फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पढ़ें-जमुई: परिवारिक कलह में युवक ने फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या
10 दिन पहले तय हुई थी शादी:स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर रानी इंद्रा भारती की 10 दिन पहले समस्तीपुर में शादी तय हुई थी. जिस लड़के से शादी तय पक्की हुई थी वह भी डॉक्टर है. घर में शादी को लेकर खुशी का महौल था. परिजन शादी को लेकर आगे की तैयारी की सोच रहे थे उसी बीच महिला डॉक्टर के आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है.
पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का खुलासा: बताया जा रहा है कि डॉक्टर रानी इंद्रा भारती कोविड-19 के दौरान जमुई सदर अस्पताल में पदस्थापित थी. वहीं महिला डॉक्टर की अचानक आत्महत्या की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. शहर में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए लोगों में चर्चा होने लगी है.
वहीं, इस मामले में जमुई सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि अभी जो आई थी वो काफी यंग लेडी थी, उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास होगी. मामला क्या है ये पता नहीं चल रहा है. अब पूरा मामला पोस्टमार्टम के बाद बता चलेगा कि ये केस सुसाइडल या होमोसाइडल है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि ''महिला डॉक्टर की मौत की खबर आई थी. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.''
"अभी जो आई थी वो काफी यंग लेडी थी, उसकी उम्र 25 वर्ष के आसापास होगी. मामला क्या है ये पता नहीं चल रहा है लेकिन मौत की वजह दम घुटना या फांसी लगाना हो सकता है. अब पूरा मामला पोस्टमार्टम के बाद बता चलेगा कि ये केस सुसाइडल या होमोसाइडल है."-डॉ मनीष कुमार, जमुई अस्पताल