जमुई: बिहार के जमुई में अपराध (Jamui Crime News) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव है. जहां एक प्राइवेट फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों को बदमाशों ने लूट के दौरान गोली मार दी. इसके बाद कर्मचारी से रुपये से भरा बैग, एक टैब और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: वैशाली में बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट पर स्वर्ण व्यवसाई, सुनील हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे
पैर में मारी गोली: जानकारी के अनुसार बैंककर्मीरूपक राजा पिता स्व.कुंदन कुमार उत्कर्ष बैंक सिकन्दरा में ऋण वसूली कर्मी के रूप में कार्यरत है. वह मूल रूप से नालंदा जिले के पावापुरी गांव का निवासी है. उसने बताया कि वह अपनीबाइक पर सवार होकर चंदवारा से बैंक का सप्ताहिक पैसा वसूल कर आ रहा था. तभी वरुणा गांव के समीप बाइक सवार होकर दो की संख्या में बदमाश आए और उसके बाएं पैर में गोली मार दी. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद 40 हजार रुपये कैश, मोबाइल,एक टैब और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला
घटनास्थल में मिला खाली खोखा:ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी अवस्था में बैंक कर्मी को सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वरुणा गांव के आसपास छापेमारी की. पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोख बरामद किया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि जख्मी बैंक कर्मी का फर्द ब्यान ले लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.