बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः नहीं मिली एंबुलेंस तो परिजनों ने ठेले पर लादकर मरीज को लाया अस्पताल - भछियार मुहल्ला

जिले में भछियार मुहल्ला की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजन आनन-फानन में ही मरीज को ठेले से अस्पताल लाए.

ठेले पर लादकर मरीज को लाया अस्पताल

By

Published : Nov 4, 2019, 2:26 PM IST

जमुईःबिहार सरकार लाख दावा कर लें कि राज्य में स्वास्थय विभाग को दुरुस्त कर लिया गया है. लेकिन यहां स्वास्थय व्यवस्था की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल की है. यहां पर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल लाया.

भछियार मुहल्ला की घटना
दरअसल भछियार की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजन आनन-फानन में ही मरीज को ठेले से अस्पताल लाए. वहीं, जब अस्पताल में मरीज को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन ठेले पर ही मरीज को इमरजेंसी वार्ड तक ले गए. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.

इमरजेंसी वार्ड तक ठेले पर लाया गया मरीज

डीएस ने उतारी भड़ास
वहीं, अस्पताल के डीएस ने ठेले पर मरीज को लेकर आए महमूद आलम पर अपनी भड़ास निकाली और उसे खूब खोरी खोटी सुनाया. यही नहीं डीएस ने उसको ज्लद से ज्लद वहां से निकल जाने की हिदायत भी दी. मरीज को लेकर आए महमूद ने बताया कि कोई अस्पताल की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर ही लाना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details