बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा मचाया हंगामा

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे 5 हजार रुपये की मांग भी की गई थी.

नवजात की मौत

By

Published : Jun 6, 2019, 8:35 AM IST

जमुई: जिले में अस्पताल की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सरकारी अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ जुट गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
दरअसल, जानकारी के मुताबिक जिले के परांची गांव निवासी श्याम दास अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे लेकर प्रसव के लिए चकई के रेफरल अस्पताल पहुंचे. प्रसव के दौरान गर्भवती को बेटा हुआ. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे 5 हजार रुपये की मांग भी की गई थी.

अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत

डॉक्टरों ने आरोपों को किया खारिज
घटना के बाद से अस्पताल में प्रबंधन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों और आसपास के लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, डॉक्टरों ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को इंटरनल बीमारी थी. जिस वजह से नवजात की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल से 5 हजार रुपये मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है.

पुलिस कर रही है जांच
मामला बढ़ता देख लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने घटना की छानबीन करने की बात कही है. साथ ही आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details