बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आओ प्रतिज्ञा लें मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा को बनाएंगे सफल'

एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि जल जीवन हरियाली हमारे जीवन की अभिन्न अंग है. इसे बचाना हमारा कर्तव्य है. ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम बेहतर पर्यावरण सौंप सकें.

jamui
jamui

By

Published : Jan 16, 2020, 12:30 PM IST

जमुईः 19 जनवरी को जमुई सहित पूरे राज्य में बनने वाली मानव श्रृंखला के मद्देनजर जिले में जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के माध्यम से शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में साइकिल रैली, प्रभात फेरी, विधालय स्तर पर भाषण, पेटिंग और मेंहदी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला
जल जीवन हरियाली को लेकर जागरुकता और शराबबंदी, दहेजप्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर संकल्प लेने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इस मौके पर निकाली गई साइकिल रैली में मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा को लेकर कई तख्तियां भी लगाई गई थी. इस दौरान बच्चे शहर का भ्रमण करते हुए गर्ल्स हाई स्कूल तक पहुंचे.

पेश है रिपोर्ट

एसडीओ ने क्या कहा
एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि जल जीवन हरियाली हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसे बचाना हमारा कर्तव्य है. ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम बेहतर पर्यावरण सौंप सकें.

मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
जिले में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है. इनमें 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' का नारा दिया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि परिवहन नियमों का पालन करें. आप सुरक्षित रहेंगे तभी देख सुरक्षित रहेगा.

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

डीटीओ ने क्या कहा
डीटीओ रवि कुमार ने कहा कि इसका लक्ष्य यह है कि लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जाकरूक हो सकें और आने वाले में सड़कों पर वाहन चलाते हुए नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details