बिहार

bihar

ETV Bharat / state

337वीं यात्रा पर निकले 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' के युवा, पौधे लगाने के लिए करेंगे जागरूक - साइकिल यात्रा एक विचार मंच

जमुई जिले में पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरुकता अभियान (Awareness For Plantation In Jamui) चलाया जा रहा है. इसका आयोजन साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से किया गया. इसमें कई सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई. पढ़ें पूरी खबर...

साइकिल यात्रा एक विचार मंच
साइकिल यात्रा एक विचार मंच

By

Published : Jun 20, 2022, 10:12 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई में'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' (Cycle Yatra Ek Vichar Manch) के युवा साइकिल से घूम-घूमकर पौधरोपण कर लोगों को जागरूक (People Aware For Plantation In jamui) कर रहे है. इस विचार मंच के द्वारा 6 सदस्यों के साथ 337वीं यात्रा जमुई ब्लॉक परिसर से निकाली गई. इस यात्रा के द्वारा जिले के कचहरी चौक से होते हुए बरुअट्टा गांव तक की यात्रा तय की गई. गांव में ग्रामीणों के निजी भूमि पर लकड़ी और फलदार पौधों को रोपकर चारों तरफ से सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गई.

ये भी पढ़ें-कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है! जुनून ऐसा कि पेड़ों के नाम लिखा जीवन, लगाए हजारों पौधे

इस विचार मंच के सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने का ऐलान किया. मंच के सदस्य शेषनाथ राय ने कहा कि वृक्ष वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाते हैं. उन्होंने कहा कि इन वृक्षों से ही धरती पर बारिश होती है, जहां ज्यादा पेड़ लगे होते हैं, वहां ज्यादा बारिश होती है. इससे जमीन की उर्वरता बढ़ती है. पेड़ पौधे से बने वन हमें शीतल छाया और ठंडी हवा देते हैं. शेषनाथ राय ने आगे बताया कि पेड़-पौधे हमें कई प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं, पेड़ों से हमें फल, फूल , औषधियां मिलती हैं. पेड़ पौधे अगर नहीं रहेंगे तो पक्षी अपना घोंसला कहां बनाएंगे.


पेड़ लगाने के लिए किया जागरूक:साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य आकाश कुमार ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि पेड़ हमारे मित्र हैं. मनुष्य की शुरुआत भी प्रकृति और पेड़ पौधों से हुई है. पेड़-पौधे और प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है. पेड़ों की जड़ें मिट्टी को कसकर पकड़े रखती है. पेड़ के कारण ही उपजाऊ मिट्टी हवा के साथ नहीं उड़ती है. इसके कारण मिट्टी के कटाव भी रुक जाते हैं. इनके सूखे पत्ते से भी खाद का काम होता है. पेड़ से धरती की उर्वरता बढ़ती है. हमें मानव के सुखी जीवन के लिए निरंतर पेड़ लगाते रहना चाहिए और संरक्षण करना चाहिए.

"साइकिल यात्रा 'एक विचार मंच" के द्वारा निकाले गये इस यात्रा में सदस्य आकाश कुमार, हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, रणधीर कुमार, सिंटू कुमार, मोहन सिन्हा, पर्यावरण मित्र संजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सौरव कुमार, शंभु सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें-प्राकृतिक सुंदरता से सजाएं घर और दफ्तर, पटना में रेंट पर मिल रहे खूबसूरत और आकर्षक पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details