जमुई:बिहार के जमुई में'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' (Cycle Yatra Ek Vichar Manch) के युवा साइकिल से घूम-घूमकर पौधरोपण कर लोगों को जागरूक (People Aware For Plantation In jamui) कर रहे है. इस विचार मंच के द्वारा 6 सदस्यों के साथ 337वीं यात्रा जमुई ब्लॉक परिसर से निकाली गई. इस यात्रा के द्वारा जिले के कचहरी चौक से होते हुए बरुअट्टा गांव तक की यात्रा तय की गई. गांव में ग्रामीणों के निजी भूमि पर लकड़ी और फलदार पौधों को रोपकर चारों तरफ से सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गई.
ये भी पढ़ें-कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है! जुनून ऐसा कि पेड़ों के नाम लिखा जीवन, लगाए हजारों पौधे
इस विचार मंच के सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने का ऐलान किया. मंच के सदस्य शेषनाथ राय ने कहा कि वृक्ष वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाते हैं. उन्होंने कहा कि इन वृक्षों से ही धरती पर बारिश होती है, जहां ज्यादा पेड़ लगे होते हैं, वहां ज्यादा बारिश होती है. इससे जमीन की उर्वरता बढ़ती है. पेड़ पौधे से बने वन हमें शीतल छाया और ठंडी हवा देते हैं. शेषनाथ राय ने आगे बताया कि पेड़-पौधे हमें कई प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं, पेड़ों से हमें फल, फूल , औषधियां मिलती हैं. पेड़ पौधे अगर नहीं रहेंगे तो पक्षी अपना घोंसला कहां बनाएंगे.