जमुईः बिहार के जमुई में बाल विवाह (Child Marriage in Jamui) और बाल मजदूरी कुप्रथा को दूर करने हेतु वर्ल्ड विजन के सौजन्य से जागरुकता रथ निकाला गया. चकाई प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, बीसीओ शैलेश कुमार, मुखिया ओमप्रकाश पासवान, वर्ल्ड विजन के सीडीएफ सुनील कुमार लकड़ा और सनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें- मानवाधिकार दिवस पर पटना समेत कई जिलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, चुनौतियों पर हुई चर्चा
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने कहा कि बाल मजदूरी और बाल विवाह अभी भी कुछ लोग बढ़ावा दे रहे हैं. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक यह कुप्रथा समाज से दूर नहीं हो पाएगा. इसलिए वर्ल्ड विजन द्वारा यह जागरुकता रथ गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे. जिससे बाल विवाह बाल मजदूरी समेत बाल कुप्रथा को समाज से दूर करने में सहायता मिलेगी.