शेखपुरा:बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में शेखपुरा में शराब से भरी ऑटो जब्त (Auto seized with liquor in Sheikhpura) किया गया है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. करंडे थाना क्षेत्र के हंसापुर मोड़ का मामला है.
ये भी पढ़ें -शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'
शेखपुरा में शराब से भरी ऑटो जब्त: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग से शराब तस्कर विदेशी शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही करंडे थाना पुलिस सक्रिय हो गई और हंसापुर मोड़ के पास शराब तस्कर का इंतजार करने लगी. तभी उधर से एक स्कूटी सवार और एक टेंपो चालक गुजर रहा था. पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार अपनी स्कूटी को छोड़कर भाग निकला. जबकि ऑटो चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.