बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में टेम्पू चालक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत, रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा

बिहार के जमुई में उस समय मातम पसर गया जब रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से टेम्पू चालक की मौत (Auto Driver Dies In Train Accident) हो गई. युवक की मौत की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Auto Driver Died After Being Hit By Train In Jamui
Auto Driver Died After Being Hit By Train In Jamui

By

Published : Nov 13, 2022, 11:02 PM IST

जमुई:बिहार केजमुई में ट्रेन की चपेटमें आने से टेम्पू चालक की मौत (Auto Driver Died After Being Hit By Train In Jamui) हो गई. दरअसलक्युल जसीडीह रेल खंड पर स्थित देवाचक हाल्ट के पोल संख्या 392/28 393/28 के पास रविवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के धनराज सिंह उर्फ फुट्टी सिंह उम्र 26 वर्ष पिता सुभाष कुमार सिंह राठौर टोला के रूप मेंं की गई है.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल दुकानदार की मौत

टेंपू चलाकर परिवार का करता था भरण पोषण:मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने निजी काम से देवाचक गया था, तभी वह रेलवे लाइन पार करने के क्रम में किसी ट्रेन के चपेट में आ गया जिस कारण युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक टेंपू चलाकर कर अपने परिवार वालों का भरण पोषण करता था.

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया सदर अस्पताल:वहीं इस घटना की सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पाकर मलयपुर थाना के एसआई अफजाजूल हक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया शव की शिनाख्त कर ली गई है. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.


"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त कर ली गई है. पोस्टमार्टम करा KJशव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा ":- अफजाजुल हक, थानाध्यक्ष मलयपुर

इसे भी पढ़ें- नवादा में हादसा: जमालपुर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आया मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details