जमुई:बिहार के जमुई में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी (Dead Body Found in Jamui) फैल गई. घटना झाझा थाना क्षेत्र के जखराज स्थान की है. बताया जा रहा है कि शव एक ऑटो चालक है, जो बीते शनिवार से लापता था. वह अपने ससुराल साली की शादी में शामिल होने गया था. जहां ससुराल के लोगों से उसकी लड़ाई हो गई. इसके बाद से ही वह लापता था. मृतक के भाईयों ने ससुराल पक्ष के दस लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या
पति-पत्नी के बीच विवाद:जानकारी के अनुसार मृत ऑटो ड्राइवर की पहचान रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. वह अपने ससुराल पिरूआडीह साली की शादी में गया हुआ था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. इसी बीच परिजनों का उसका शव झाझा थाना (Jhajha Police Station) क्षेत्र के जखराज स्थान पर मिलने की सूचना मिली. मृतक के भाई सुभाष यादव ने बताया कि मृतक की अपनी पत्नी और ससुराल के लोगों से लड़ाई हो गई थी. इसकी सूचना उसने फोनकर हमलोगों की दी. पति और पत्नी के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. ऐसे में लगा कि वह घर लौट आएगा.