जमुईः मलयपुर थाना क्षेत्र के शिवाला कॉलोनी के पास घरेलू विवाद से नाराज एक ऑटो चालक ने अमरूद के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण ढाई महीने से ऑटो नहीं चलने के कारण उसे परिवार में खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी.
मौके पर मौजूद लोग और पुलिस जानकारी के मुताबिक मलयपुर के शिवाला निवासी रामबालक राव का पुत्र मुकेश राव ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन लॉकडाउन के कारण ढाई महीने से एक भी दिन ऑटो नहीं चली. इस कारण उसके घर में खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई और परिवार में कलह बढ़ गया.
पत्नी से हुआ था झगड़ा
इसी बीच मंगलवार की देर रात मृतक मुकेश की पत्नी सुनिता देवी के बीच विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इससे नाराज युवक ने 11 बजे रात में ही अपने घर के पीछे अमरूद के पेड़ में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय : जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत कई लोग घायल
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
काफी देर बाद जब युवक की पत्नी ने वहां जाकर देखा तो उसका पति फंदे से लटका हुआ था. वहीं, महिला के शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीणों ने पेड़ से युवक को उतारा. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.