जमुई:जमुई में एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म का प्रयास (Attempt to Molest woman in Jamui) किया. महिला ने जब शोर-मचाकर छूटने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके सिर पर बंदूक सटा दी. इसी बीच वहां सामने से एक ट्रैक्टर आ गया. ट्रैक्टर की हेडलाइट के कारण आरोपी छिपने का प्रयास करने लगे. इसी मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकली.
पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने बताया कि देर शाम वह अपने पति और छोटी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. गांव से पहले मो. अनवर अंसारी, मो. जियाउल अंसारी, मो. इंजमाम अंसारी, मो. आतिफ उर्फ गोल्डन आदि लोगों ने रास्ता रोक लिया और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पिस्तौल के बल पर महिला को खींचकर सड़क के किनारे ले गए.
ये भी पढ़ें: नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि दबंगों ने पति और बेटी के सामने ही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला ने जब चीख-चिल्लाकर आरोपितों से छूटने का प्रयास किया तो उसके सिर पर बंदूक सटा दी. इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया. ट्रैक्टर की हेडलाइट के कारण आरोपी ने छिपने लगे और इसी का फायदा उठाकर महिला वहां से भाग निकली. इस दौरान आरोपितों ने महिला पर तेजाब फेंककर जलाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी युवक को पिता ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मालूम हो कि दो माह पूर्व अपराधियों ने महिला की बड़ी बेटी को घर से अगवा कर लिया था. इसे लेकर लड़की के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि मो. ताजुद्दीन सहित अन्य लोगों ने जबरन उनकी नाबालिग बेटी को घर से अगवा कर लिया था. घटना को लेकर अपहरण और दुष्कर्म दोनों का केस दर्ज है. महिला ने कहा कि केस नहीं उठाने के कारण ही आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP