बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हथकड़ी खोलकर भागा अभियुक्त, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा - jamui crime news

जमुई के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की दौरान आरोपी ने हथकड़ी खोलकर भागने की कोशिश (Accused tried to escape from Jamui Sadar Hospital) की. इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश
जमुई में पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश

By

Published : Dec 13, 2022, 8:44 PM IST

जमुई में पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश

जमुईः बिहार के जमुईमें एक आरोपी हथकड़ी खोलकर पुलिस गिरफ्त से भाग (Attempt to escape from police custody in Jamui) निकला. इसके बाद जवानों ने काफी मशक्कत से उसे खदेड़कर पकड़ा. दरअसल, मंगलवार को मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल परिसर से मौका देख आरोपी हथकड़ी खोलकर भागने लगा. तब पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर अस्पताल परिसर में ही पकड़ लिया. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जमुई में पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार, ग्रामीणों ने पकड़कर किया था पुलिस के हवाले

सदर अस्पताल परिसर से भागने की कोशिश कीः जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी गोपाल रजक को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. उसे मंगलवार की दोपहर सुरक्षाकर्मी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाये थे. यहां हथकड़ी ढीला देख उसे खोलकर वह भागने लगा. गौरतलब हो कि एक माह पहले भी कोर्ट में पेशी के दौरान एक कुख्यात अपराधी की हथकड़ी ढीला होने पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

क्या है मामलाःहथकड़ी खोलकर भागने वाले आरोपी गोपाल रजक पर जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप है. उसके सौतेले भाई ने उसपर मारपीट कर इंदिरा आवास नहीं बनाने देने का आरोप लगाया है. वहीं गोपाल का आरोप है कि उसका भाई उसकी जमीन पर जबरदस्ती घर बना रहा था. उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की. इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.

"हथकड़ी ढीला था इसलिए निकल गया. हथकड़ी खोलकर हम नहीं भागे हैं. जमीन को लेकर मामला में पकड़े गए हैं. मेरी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री जमीन पर जबरदस्ती घर बना रहा था. मना करने पर मारपीट करने लगा. मेरा बेटा का मारकर सिर फोड़ दिया"- गोपाल रजक, आरोपी


"मेरा घर बनाने में दिक्कत करता था. सीओ साहब ने कहा था घर बनाने में दिक्कत नहीं करेगा. फिर भी यह लोग सब दिल्ली से आकर इंदिरा आवास बनाने में मारपीट किया"-दयानंद रजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details