बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी, जान बचाकर भागे सीओ और कर्मचारी

जमुई में अवैध कब्जा हटाने गई मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. जबकि मजिस्ट्रेट और कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाई है. सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में पुलिस टीम पर हमला
जमुई में पुलिस टीम पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 8:09 PM IST

जमुई में पुलिस टीम पर हमला

जमुई:बिहार के जमुई में जमुई में अवैध कब्जाधारियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है. वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं. मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने गए मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एकपुलिसकर्मी घायलहो गये. जबकि मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ सुजीत कुमार और कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव की है. हमले की जानकारी मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

जमुई में पुलिस टीम पर हमला: बताया जाता है कि लठाने गांव निवासी कर्पूरी तांती और प्रभु यादव के बीच 27 डिसमिल जमीन को लेकर 13 सालों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मामला न्यायालय में लंबित है. वहीं न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ सुजीत कुमार व राजस्व कर्मचारी कई पुलिस वालों के साथ जेसीबी लेकर लठाने गांव पहुंचे थे. जहां जेसीबी और पुलिसकर्मी को देखकर प्रभु यादव, हुलास यादव सहित अन्य लोगों द्वारा रोड़बाजी शुरू कर दी गई.

"लठाने गांव में कोर्ट के आदेश पर हटाने गए मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष

मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे:वहीं दूसरे पक्ष के कर्पूरी तांती ने बताया कि 2010 से उनके जमीन पर अवैध रूप से प्रभु यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा 27 डिसमिल जमीन को अवैध कब्जा किया हुआ है. वहीं न्यायालय के आदेश पर एक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया था. ताकि अवैध कब्जा को मुक्त कराया जाए. इसी के तहत जब मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी पहुंचे तो प्रभु यादव समेत अन्य लोगों ने रोड़बाजी शुरू कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि 13 साल से विवाद चल रहे जमीन पर कोर्ट के आदेश से पुलिस अवैध कब्जा को हटाने गई थी.

ये भी पढ़ें

जमुई में सात बालू तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला कर 3 बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का है आरोप

जमुई में एनकाउंटर: दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया अटैक, छावनी में बदला गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details