जमुईःबिहार के जमुई में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी (raid against sand mafia) करने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला (Attack on police team in jamui) कर दिया. जिसमें कनीय अभियंता और मजिस्ट्रेट शिवम कुमार मृत्युंजय और एससी-एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःजमुई: अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग ने की छापेमारी, बालू लदा 7 ट्रक जब्त
तस्करी की मिली थी गुप्त सूचनाःअवैध बालू की तस्करी को रोकने को लेकर जमुई एसपी शौर्य सुमन और डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता शिवम कुमार मृत्युंजय को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. वहीं एससी एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों को स्पेशल टीम में शामिल किया गया है. गुरुवार की शाम टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझवे नदी घाट से अवैध बालू तस्करों द्वारा बालू की तस्करी की जा रही है.
माफियाओं ने किया टीम पर हमलाः सूचना के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने घाट पर पहुंची और दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर किया. पुलिस जब बालू लदे ट्रैक्टर को टाउन थाने ला रही थी, उसी दौरान छ्ठुधनामा के पास पहले से घात लगाए लगभग 60 से अधिक बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर ईट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश की तो बालू तस्करों ने उनपर गोलीबारी कर दी और बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.
आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायलः इस घटना में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता और मजिस्ट्रेट शिवम कुमार मृत्युंजय एससी एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, टाउन थाने के अवर निरीक्षक श्यामल किशोर साह, योगेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को देर शाम इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.