जमुई: जमुई में चरकापत्थर थाना (Charkapathar Police Station in Jamui) क्षेत्र के भालसुमिया गांव में बाइक से साइड मांगने के विवाद में दबंगों ने एक परिवार के 5 सदस्यों पर तलवार और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला (Attack on five people in Jamui) कर दिया. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में रण क्षेत्र बना स्कूल, वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे
तलवार और लाठी-डंडे से हमला: बताया जाता है की दालो यादव मोटर साइकिल से घर आ रहा था. वहीं पड़ोस में शादी समारोह चल रहा था. उसी दौरान दालो यादव ने डीजे की गाड़ी से साइड मांगा. साइड मांगने के दौरान पड़ोसियों से उसका विवाद हो गया. जिससे गुस्साए पड़ोसियों ने तलवार और लाठी-डंडे से उस पर हमला बोल दिया. मारपीट होते देख दालो के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे. पड़ोसियों ने दालो समेत उसके परिवार के 5 लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.