जमुई:जिले के सोनो थाना क्षेत्र के सीएसपी लूटकांड के मामले में एक फरार आरोपी के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है.
इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते सितंबर माह में सोनो के एसबीआई के एक सीएसपी संचालक ओमप्रकाश से पंचपहाड़ी के निकट आरोपियों ने तकरीबन दस लाख रुपये लूट लिए थे.
लाखों रुपये की संपत्ति की कुर्की
इस लूट कांड की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि एक आरोपी विकास रविदास फरार चल रहा था.
वहीं न्यायालय के आदेश पर रविवार को सीआईएटी जवानों के सहयोग से फरार आरोपी विकास के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई और एक मोटरसाइकिल नंबर बीआर 46सी 0516 सहित लाखों रुपये की संपत्ति कुर्की कर सुरक्षित थाना लाया गया.