जमुईः सोमवार को भेलवा-मोहनपुर स्थित नक्सली अरविंद कुमार यादव उर्फ नेता जी के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की. बताया जाता है कि जिले के बरहट थाना में दर्ज एक नक्सल मामले में न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया गया था.
न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती
न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में सोमवार को सीआरपीएफ बटिया के कंपनी कमांडर दिनेश चंद्र बड़ोनिया, सोनो थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान तथा बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन ने कुर्की जब्ती की. बता दें कि पिछले एक दशक से अधिक समय से भेलवा-मोहनपुर गांव निवासी अरविंद यादव पूर्वी बिहार के बड़े नक्सली नेताओं में शुमार रहे हैं.