बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री के साथ मारपीट, झाझा रेलवे स्टेशन पर हुआ हंगामा - etv bihar news

आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस में दो रेलयात्री ने एक महिला रेलयात्री के साथ गाली गलौज और मारपीट (Assault with female passenger in Jamui) की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद झाझा रेल थानाध्यक्ष ने मामले को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में महिला रेलयात्री के साथ मारपीट
जमुई में महिला रेलयात्री के साथ मारपीट

By

Published : Dec 14, 2022, 11:00 AM IST

जमुई में महिला रेलयात्री के साथ मारपीट

जमुई: बिहार के जमुई में झाझा रेलवे स्टेशन पर महिला रेलयात्री के साथ मारपीट (Assault with female passenger) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी और मारपीट (Woman passenger assaulted at Jhajha railway station) की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. मामले की जानकारी जैसे ही झाझा रेल थानाध्यक्ष का मिली, वो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकान से 13 बोरी रेल इंजन के पार्ट्स बरामद


जमुई में महिला रेलयात्री के साथ मारपीट:घटना के संबंध में महिला रेलयात्री ने बताया कि वो जसीडीह से अपने परिवार के साथ समस्तीपुर जाने के लिये आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस में कोच संख्या B2 मे प्रवेश कर यात्रा प्रारंभ किया. जिसके बाद कुछ लोग उसके साथ बदसलूकी करने लगे. महिला के विरोध करने पर दोनों लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करना शुरु कर दिया. जिसके बाद महिला यात्री ने अपने बचाव में मिक्स स्प्रे का इस्तेमाल किया.

रेल पुलिस ने शांत करवाया मामला:झाझा स्टेशन पर पहुंचते ही गाड़ी में रेलयात्रियों के बीच चल रहे हंगामे के बारे में जैसे ही झाझा रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार को पता चला. वो पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला रेलयात्री से मामले की पूरी जानकारी ली. जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष ने महिला को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

"कोच में रेलयात्रा कर रहे एस के गुप्ता और के चौधरी ने मेरे साथ छेड़खानी करना शुरु कर दिया. जिसका विरोध करने पर वे लोग मेरे साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे"- महिला रेलयात्री



ये भी पढ़ें-हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की लूट का खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी के चचेरे भाई ने रची थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details