जमुई:जिले में बुधवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. 17 सूत्री मांगों को लेकर 14 सितंबर से राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत यह प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि 14 सितंबर से ही जिले सहित अन्य आशा कार्यकर्ता अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दिया धरना - आशा कार्यकर्ता प्रियंका देवी
जमुई में 17 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ता प्रियंका देवी ने बताया कि जब तक सरकार हमारी 17 सूत्री मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की ओर से आशा कर्मचारियों से कमीशन लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. वहीं, इस मौके पर कई आशा कार्यकर्ता शामिल रही.
आशा कार्यकर्ताओं की मांग
आशा कर्मी को अस्थाई कर्मचारी का दर्जा देकर नियुक्ति पत्र देने के साथ ही कर्मियों को न्यूनतम 1000 मानदेय की मांग की है. वहीं, 7 जनवरी समझौते के तहत 1000 जनवरी 2019 से जोड़ कर वेतन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान आशा कर्मियों को 1000 रुपये अलग से दिया जाए. साथ ही सदर अस्पताल में घूम रही महिला दलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए और आशा कार्यकर्ताओं का बकाया राशि भी जल्द से जल्द भुगतान की जाए.