बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 17 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान - आशा संघ एटक

जमुई में 17 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को आवेदन देकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 16, 2020, 12:17 PM IST

जमुई:जिले में आशा संघ एटक की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई है. जिसको लेकर संघ के अध्यक्ष सूर्य मोहन रावत के नेतृत्व में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वे सदर अस्पताल से विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम धर्मेंद्र कुमार को आवेदन दिया.

जानकारी देते हुए संघ के सदस्य स्वीटी कुमारी ने बताया कि जिला और प्रखंड के पीएचसी में सभी कार्यरत आशा कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. यह हड़ताल बिहार आशा कर्मी संघ एटक के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर किया गया. पूरे राज्य में यह हड़ताल जारी रहेगी. सभी आशा कमी प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

ये है आशा कार्यकर्ताओं की मांगें
वहीं, इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी मांग है कि उन्हें स्थाई कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए. आशा को गजट बनाकर नियुक्त पत्र दिया जाए. साथ ही उचित वेतन और अन्य मांगें भी पूरी की जाए. मौके पर रिता कुमारी, कविता कुमारी ,ज्योति कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details