जमुई: जिले के बरहट प्रखंड के दर्जनों आशा कार्यकर्ताएं शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम धर्मेंद्र कुमार के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने डीएम को एक आवेदन को देते हुए बताया कि वह काफी लंबे अरसे से बरहट प्रखंड क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं के वेतन में अधिकारी की ओर से कमीशन मांगा जा रहा है. जिससे परेशान होकर दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
जमुई में वेतन नहीं मिलने से आशा कार्यकर्ता नाराज, DM को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार - समाहरणालय
जमुई के बरहट प्रखंड में कार्यकर्ताओं के वेतन में अधिकारी की ओर से कमीशन की मांग को लेकर कटौती की जा रही है. जिसको लेकर दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
डीएम से मिलने पहुंची आशा कार्यकर्ता
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से मानदेय में तीन-तीन महीने का मानदेय वेतन रोकते हुए उन लोगों के वेतन से आधा कमीशन जबरन काट लिया जाता है. वही, उनकी ओर से इस बात की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों को भी की गई. लेकिन उनकी शिकायत किसी ने भी नहीं सुनी. जबकि कुछ दिन पहले ही इन्होंने स्थानीय विधायक विजय प्रकाश से इस बात की शिकायत की थी. इसके साथ ही उन्हें आवेदन देकर उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी.
कार्रवाई करने की मांग
कार्यकर्ताओं के बार-बार शिकायत करने के कई महीने बीत जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन शुक्रवार को रीता देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी, प्रभावती कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जल्द वेतन की भुगतान और अधिकारी खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.