बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

लोक आस्था का महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को दिया गया. शहर के त्रिपुरारी नदी घाट पर अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. वहीं, घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 20, 2020, 7:16 PM IST

जमुई:लोक आस्था के महापर्व को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के पुरानी बाजार स्थित त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. यहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को किया गया तैनात
छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिख रहा है. त्रिपुरारी सिंह नदी घाट के जाने वाले रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान लोगों पर नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही परेशानी होने पर श्रद्धालुओं को मदद करते दिख रहे थे. जिला प्रशासन की अपील के बाद आस्था के पर्व छठ पूजा के दौरान जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
वहीं, छठ पूजा समिति के सदस्यों की ओर से छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए दूध, अगरबत्ती फल सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई थी. जिसको लेकर संघ के सदस्यों की ओर से लोगों को सहयोग किया जा रहा था. बता दें कि शाम होते ही छठ व्रती और श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंच गये और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. हालांकि, इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कई लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details