जमुईःबिहार के जमुई में सुरक्षाबलों को उड़ाने कीनक्सली साजिश को एक फिर से पुलिस ने नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Anti Naxal Operation In Jamui ) चलाकर सुरक्षाबलों ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बेन्द्रा और हरला के जंगलों में लगाये गये विस्फोटक (आईईडी बम) को डिफ्यूज कर बड़े हमले को नाकाम किया. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस सहित कई सामग्री को जब्त (Jamui Huge Amount Of Explosive Recovered) किया गया है.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों को टार्गेट करके लगाए गए थे विस्फोटक, नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम
क्या-क्या चीजें मौके से हुआ बरामदःचंद्रमंडी थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान 315 बोर का जंग लगा हुआ 45 पीस कारतूस, 500 मीटर डेटोनेटर वायर, 25 किलो विस्फोटक भरा एक सफेद केन, भारत के कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी) बिहार झारखंड सीमांत जोनल कमिटी लिखा हुआ एक पैड, 5 केन आईईडी बम सहित कई चीजें बरामद किये किये जाने की सूचना है. विस्फोटक को 207 बटालियन कोबरा के बीबीडीएस की टीम ने जंगली क्षेत्र में ही नष्ट कर दिया.