जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एएनएम कंचन कुमारी ने डॉ. रामस्वरूप चौधरी पर आरोप लगाते हुए सीविल सर्जन से शिकायत की है.
जमुई: एएनएम ने डॉक्टर पर मारपीट का लगाया आरोप, CS ने कहा- मामले की होगी जांच - जमुई में एएनएम ने लगाया मारपीट का आरोप
जमुई में एएनएम ने चिकित्सा पदाधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में एएनएम ने सीएस से शिकायत भी की है.
दिन-रात कर रही सेवा
शिकायत में एएनएम ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दिन-रात सेवा कर रही हैं. वहीं, उसके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है. इसको लेकर पीड़ित एएनएम ने सीविल सर्जन विजयेंद्र सत्ययार्थी और डीपीएम सुधांशू लाल से भी शिकायत की है.
मामले की होगी जांच
इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि एएनएम ने जो आरोप लगाया है, वो बिल्कुल गलत और मनगढ़ंत है. वह किसी के बहकावे में आकर इस तरह का बेतुका बयान दे रही है. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्ययार्थी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि इस तरह का मामला संज्ञान में आता है, तो उसकी जांच की जाएगी. यदि उसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दोषी होंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.