बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...

जमुई में मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या
मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 1, 2021, 9:27 PM IST

जमुई:पिता के मोबाइल (Mobile) छीनने पर नाराज 14 वर्षीय नाबालिग छात्र (Minor Student), ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide By Hanging) कर लिया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Jamui News: खेलने के दौरान कुएं में गिरने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के नर्वदा रमानी टोला निवासी साधु राम क 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र अमरजीत कुमार मोबाइल लेने से नाराज होकर खुदकुशी कर ली. शनिवार की दोपहर उसके पिता साधु राम ने उससे मोबाइल छीन लिया था. जिसे नाराज नाबालिग लड़के ने रविवार की सुबह अपने घर में बांस के सहारे रस्सी लटका कर गले में फांसी लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

जिस वक्त लड़के ने फांसी लगाई उस वक्त उसके पिता साधु राम खैरा प्रखंड के हरदीमोह में मजदूरी कर रहे थे और उसकी मां खेतों में रोपनी कर रही थी. घर में एक छोटी बहन के अलावा और कोई मौजूद नहीं था तभी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

ये भी पढ़ें-'फोन वाले प्यार' से बुरी फंसी महिला, वीडियो बनाकर आशिक करने लगा Blackmail

घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि यदि उसे पता होता कि मोबाइल छीनने के बाद उसका पुत्र आत्महत्या कर लेगा तो वह कभी भी उससे मोबाइल नहीं लेता. उसे यह टीस जिंदगी भर रहेगा.

ये भी पढ़ें-10 साल से पुलिस के नाक में कर रखा था दम, लेवी वसूलने आए नक्सली कमांडर को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें-Jamui Crime News: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details