बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः नगर परिषद से 4 सफाईकर्मियों को निकाले जाने से नाराज कर्मियों ने किया प्रदर्शन - जमुई की खबर

कोरोना संक्रमण में समय से काम पर नहीं लौटे 4 सफाईकर्मियों को हटाए जाने के बाद सफाईकर्मियों में नाराजगी है. अब ये लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Aug 5, 2020, 3:09 PM IST

जमुईःनगर परिषद कर्मचारी के जरिए चार सफाईकर्मियों को हटाए जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही मंगलवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय में एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार को दिया.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी
इस संबंध में सुपरवाइजर मुन्ना साह ने बताया कि चारों व्यक्ति को काम से हटा दिया गया है. घटना के बाद सफाई कर्मचारी नाराज हो गए और उन लोगों ने सफाई कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष बंगाली मेहतर की अध्यक्षता में एक बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर चारों सफाईकर्मियों को वापस काम पर नहीं बुलाया जाता है तो बुधवार से सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

3 दिन में निकाला जाएगा हल
इसकी जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष बंगाली मेहतर ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से बात हुई है. उन्होंने 3 दिन का समय लिया है. फिर कुछ हल निकाला जाएगा.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण के कारण राजकुमारी देवी, छोटू कुमार पकरी देवी, रवि कुमार छुट्टी पर अपने घर चले गए थे. वहीं, लॉक डाउन के दौरान ट्रेन सहित अन्य वाहन बंद होने के कारण वह समय पर वापस नहीं लौट पाए थे. जिसकी वजह से उन्हें निकाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details