जमुईः जिले के सिमुलतला (Simultala) थानाक्षेत्र के कनौदी गांव में गोली मारकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सोए अवस्था में सिर पर गोली मारी. मृतका की पहचान सकुना बीबी के रूप में की गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतका का तीन-चार वर्षों से कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें- Aurangabad Crime: BMP से रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या
लोगों ने जानकारी दी कि सकुना बीबी रात में घर पर सोई थी. तभी अपराधी आए और कनपटी में रिवॉल्वर सटाकर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन निकले. सभी ने देखा कि सकुना मृत पड़ी थीं. जानकारी के अनुसार देर रात तकरीबन 1.30 से 2 बजे के बीच अपराधी घर में प्रवेश किए और वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोली मारकर दो सगे भाई की हत्या, होटल चलाने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों और परिजनों ने मना कर दिया. उनका कहना था कि जबतक वरीय अधिकारी मौके पर नहीं आऐंगे, तब तक शव उठाने नहीं दिया जाऐगा.