जमुईःजिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंह डीह पंचायत के तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चंदरा गांव के अनिल तुरी के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम व्यापारियों के साथ मवेशी बेचने मोहनपुर हाट गया था. जिसका शव जंगल से बरामद हुआ है.
जमुईः मवेशी बेचने गए युवक की हत्या कर शव छुपाने का प्रयास, एक को लोगों ने पकड़ा - चंद्रमंडी थाना
जमुई में रामसिंह डीह पंचायत के तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम व्यापारियों के साथ मवेशी बेचने मोहनपुर हाट गया था.
'मृतक के भाई की दलील'
मृतक का भाई सुनील तुरी ने बताया की 7, 8 की संख्या में लोग मेरे घर पर आए. जो गांवों से मवेशी ले जाकर देवघर के पास मोहनपुर हाट में मवेशियों को बेचने का काम करते हैं. उसने बताया कि वर्षो से ये लोग मवेशी बेचने का कारोबार कर रहे हैं. मेरा भाई अनिल तुरी बंगलोर में मजदूरी का काम करता था. वह अभी घर आया हुआ था. उसने बताया कि गांव के झूपड़ खान और सचित मियां आए और मेरे भाई मोहनपुर हाट चलने को कहा. हमलोगों के मना करने के बावजूद भाई उनलोगों के साथ चले गए. जिसके बाद भाई का शव मिला.
'एक को ग्रामीणों ने पकड़ा'
जानकारी के अनुसार युवक के शव को कुछ लोग जंगल में छुपाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को देख वह शव को छोड़कर भागने लगे. जिसमें ग्रामीणों ने झूपड़ खान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. पकड़े गए झूपड़ खान को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मामले के खुलासे की उम्मीद है.