बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने BDO को सौंपा आवेदन

ग्रामीणों ने बताया कि पैसे लेकर वैसे लोगों को भी आवास दिया जा रहा है, जिनके पास पहले से दो मंजिला घर है. जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

jamui
jamui

By

Published : Sep 1, 2020, 11:25 AM IST

जमुईःजिले के सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन में अनियमितता और पैसे की अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने पंचायत के आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है. जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत आवास आवंटित करने के लिए आवास साहायक 5 हजार रुपए की मांग करता है. पैसे नहीं देने पर योजना से वंछित रख देने की धमकी दी जाती है. जो लोग पैसे देते हैं, उन्हें आवास आवंटित कर दिया जाता है.

जिन्हें पहले से घर है, उन्हे मिल रहा आवास
लोगों ने बताया कि पैसे लेकर वैसे लोगों को भी आवास आवंटित किया जा रहा है, जिन्हें पहले से दो मंजिला घर है. जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसकी शिकायत आवास पर्यवेक्षक से भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

'योग्य लोगों को मिलेगा योजना का लाभ'
वहीं, आवास पर्यवेक्षक गौतम आनंद ने बताया कि आवास योजना में पंचायत के कुछ लाभार्थियों का नाम डिमांड हुआ है. ऐसे लाभार्थियों की सूची मंगाकर फिर से जांच की जाएगी. योग्य लोगों को निश्चित रूप से योजना का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details