बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : शराबबंदी की 'शराबी' ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया- 'मुझे मिल रही दारू' - drunken arrested

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) है. इसके बावजूद यहां लगातार शराब की तस्‍करी (Liquor Smuggling) हो रही है. लेकिन, जमुई में एक शराबी ने शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) की पोल खोल कर रख दी. पढ़ें रिपोर्ट..

Jamui
Jamui

By

Published : Jul 27, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 7:37 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) में एक शख्स ने पूर्ण शराब बंदी (Complete Liquor Ban) के दावों की हवा निकाल दी. ये शराबी खुले आम शराब पीकर सड़कों पर शराबबंदी की पोल खोल कर रहा था, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ था. लेकिन, जिले में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) की पोल खोलना इस शराबी को महंगा पड़ गया.

ये भी पढ़ें-हां मैंने पी हैः रिक्शा पर लाउस्पीकर लगाकर कहने लगा शराबी- 'घर-घर दारू, गली-गली बिक रहा है शराब'

ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. सड़कों पर शराब पीकर शराबबंदी की पोल खोलने और लोगों को जागरूक करने के चलते उस शराबी को पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से खोज निकाला. अब उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

देखें वीडियो

दरअसल, सोमवार को जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी में एक शराबी खुद शराब पीकर रिक्शे से प्रचार करने निकल पड़ा था. माइक से अनाउंसमेंट करते हुए कह रहा था ''नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे बिहार में शराबबंदी की, लेकिन पूरे बिहार में खुलेआम बिक रहा है गली मोहल्लों में शराब"

ये भी पढ़ें-हाल-ए-शराबबंदी: पिज्जा-बर्गर से पहले यहां होती है शराब की होम डिलेवरी, एक कॉल पर सुविधा उपलब्ध

खास बात यह थी कि शराबबंदी कानून की पोल खोलने वाला शख्‍स खुद नशे में था और पुलिस के सामने वो माइक से प्रचार कर रहा था. लोग लगातार इसका वीडियो बना रहे थे. किसी ने पूछ लिया खुद शराब पीऐ हुऐ हो और प्रचार कर रहे हो क्या मकसद है. जिसके बाद उसने कहा कि ''मिलता है तभी तो पीते हैं... कहां है शराबबंदी. हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सरकार तो कुछ करेगी नहीं. न ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कुछ करेगा. दारू और बालू का खेल खुलेआम चल रहा है. किससे छुपा है सभी जानते हैं"

शराबी ने आगे कहा कि छोटे-छोटे बच्चे नशे का शिकार हो रहे है. भांग, गांजा यहां तक की शराब भी पी रहे हैं. इंसान बर्बाद हो रहा है. मां और बहनों को परेशानी हो रही है. सरकार के थाना प्रभारी, जिला प्रभारी, पुलिस अधीक्षक गौर नहीं कर रहे हैं, तभी तो शराब और बालू गली मोहल्लों में खुलेआम बिक रही है. पूछने पर शराबी शख्स ने अपना नाम एमकेवाई बताया. जबकि, स्थानीय लोग इसका नाम नरेश बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार रिक्शा चलाने का काम करता है. अक्सर लोग प्रचार-प्रसार के लिऐ इसके रिक्शे का उपयोग करते हैं.

ये भी पढ़ें-लचर कानून बना शराब माफियाओं के लिए 'घुट्टी'

बिहार (Bihar) में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी है. उसके बावजूद भी जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब का व्यवसाय बिहार में फल फूल रहा है. अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत घर में शराब पाये जाने पर गिरफ्तारी, घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान हैं.

Last Updated : Jul 27, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details