जमुईः भाकपा माले शाखा कमेटी मांगोबंदर ने आज प्रतिरोध दिवस मनाया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता प्रवीण पांडे ने किया. वहीं आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने मोदी सरकार पर देश की नागरिकों की जिंदगी दांव पर लगाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
"मोदी और शाह को लेकर हमने "देश बेचू आदमखोर, मोदी-शाह गद्दी छोड़" का नारा दिया है. जो सरकार अपने नागरिकों की जिंदगी को दांव पर लगा दे, उसे एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है. बिहार के नकारे और हत्यारे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की भी बर्खास्तगी, सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी के साथ-साथ पप्पू यादव की गिरफ्तारी होनी चाहिए."- बाबू साहब, प्रदेश उपाध्यक्ष, आइसा