जमुई: बिहार के जमुई में अधिवक्ता ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या (Advocate commits suicide to jump in front of train) कर ली. मृतक के पॉकेट से एक सुसाइट नोट मिला. घरेलू विवाद को लेकर जान देने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हाॅल्ट के पास का है. यहां जमुई कोर्ट के एक अधिवक्ता टुनटुन सिंह ने ट्रेन के आगे कूजकर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ेंःजमुई में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
देर रात ट्रेन के आगे कूदेः किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास ट्रेन के आगे कूदकर जमुई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतक अधिवक्ता टुनटुन सिंह जमुई व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में गिने जाते थे. उन्होंने पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की दे रात घर से निकल कर टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट रात में ही किसी ट्रेन के सामने छलांग मारकर आत्महत्या कर लिया. मंगलवार की सुबह वकील टुनटुन सिंह का शव मिलने की सूचना आरपीएफ सिमुलतला और सिमुलतला थाना में पदस्थापित एसआई पोतन राम चौधरी ने परिजनों को दी.
पाॅकेट से मिला सुसाइड नोटःघटना के बाद रेल पुलिस घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इस संबंध में मृतक के भतीजा नारायण सिंह ने बताया कि रात में चाचा कब घर से निकले किसी को मालूम नहीं है. चाचा के पॉकेट से एक सुसाइट नोट मिला है. इसमें लिखा है कि मेरी मृत्यु का कारण खुद मैं हूं. वकील चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के नोनियांतरी गांव निवासी स्वर्गीय कमल सिंह के 55 वर्षीय पुत्र टुनटुन सिंह थे. वहींं अधिवक्ता की मौत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.