बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन पालन करवाने को लेकर पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, दुकानदारों की दी चेतावनी - Flag march in jumai

कोरोना माहामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई. साथ ही माइकिंग कर लोगों से कोरोना गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की गई.

administration flag march regarding Corona Guidelines in jamui
administration flag march regarding Corona Guidelines in jamui

By

Published : Apr 29, 2021, 6:34 PM IST

जमुई(झाझा):बिहार में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. कोरोना के सकेंड वेव के बढ़ते प्रकोप लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के अनुसार शाम 4 बजे तक सभी दुकानों को बंद कर देना है और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसी गाइडलाइनका पालन करवाने के लिए जिले में प्रशासन ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियोंको निर्देश जारी किया है. इसी वजह से झाझा एसडीपीओ सतीशचंद्र मिश्रा, बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन, ईओ रामाशीष शरण तिवारी और एसएचओ श्रीकांत कुमार ने सोहजाना, बस स्टैंड, फांड़ी चौक, पुरानी बाजार और मुख्य बाजार सहित पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान पदाधिकारियों ने तय समय के बाद खुले हुए सभी दुकानों को बंद करवाया. साथ ही दुकानदारों को जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी. वहीं, फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई.

कोरोना के चेन को तोड़ना जरूरी
इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है तो लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी. कोरोना गाइडलाइनों का लोग पालन करते रहेंगे तो इस बढ़ती महामारी को कम किया जा सकता है. कोरोना के चेन को तोड़ना काफी जरूरी है. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि अल्टरनेट डे के अनुसार जिस दिन जिस दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है, उस दिन वही दुकान खोलें. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details