जमुई:जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुऐ सिकंदरा प्रशासन एवं लोजपा नेता के द्वारा कई जगहों पर सैनिटाइज किया गया.
कोरोना महामारी को देखते हुए सिकन्दरा में कराया गया सैनिटाइजेशन - LJP नेता ने पूरे सिकन्दरा में कराया सैनेटाइजेशन
थाना प्रभारी ने बताया कि सुभाष पासवान के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है. सिकन्दरा की जनता से कहना चाहता हूं कि आप लोग आसपास साफ-सफाई रखें और घर पर रहें.
शुक्रवार को सिकंदरा मुख्य चौक स्थित सिंह मार्केट से सैनिटाइज का शुभारंभ करते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार एवं पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा दलित सेना प्रदेश महासचिव और मुंगेर प्रमण्डल नवादा प्रभारी सुभाष पासवान ने पूरे सिकन्दरा को मिनी दमकल के सहारे सेनिटाइज करवाया.
लोगों से घरों में रहने की अपील
सैनिटाइज करवाने में सिकन्दरा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने अहम भूमिका निभाई. थाना प्रभारी ने बताया कि सुभाष पासवान के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है. सिकन्दरा की जनता से कहना चाहता हूं कि आप लोग आसपास साफ-सफाई रखें और घर पर रहें, जिससे हम सभी कोरोना से जंग जीत सके.