बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान सामग्री लेकर बूथ की ओर निकले मतदानकर्मी, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए प्रशासन सख्त

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.

बूथ पर जाते मतदान कर्मी

By

Published : Apr 10, 2019, 12:17 PM IST

जमुईः 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है. उनमें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी जिलाअधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के ऊपर है. लिहाजा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.

17वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की थी. सात चरणों में होने वाले मतदान में बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. वहीं, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है, जिसमें तारापुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 324 है. जबकि शेखपुरा जिले की शाहपुरा विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र हैं. जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298 मतदान केंद्र हैं. वहीं, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 मतदान बूथ बनाया गया है. चकाई में 321 मतदान केंद्र हैं.

बूथ पर जाते मतदान कर्मी

बूथ की ओर चले मतदान कर्मियों
जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को पहले से प्रशिक्षित किया जा चुका है. सभी मतदान कर्मियों को और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया के तहत मिलने वाली सामग्री के साथ उन्हें अपने अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है. जमुई के सभी 5863 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं.

जानकारी देते मतदानकर्मी

कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील
जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुलाबी बूथ के साथ-साथ कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. अब देखने वाली बात यह होगी आने वाले 11 अप्रैल को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ-साथ स्वच्छ माहौल में हो पाता है या नहीं, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details