जमुईः 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है. उनमें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी जिलाअधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के ऊपर है. लिहाजा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.
17वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की थी. सात चरणों में होने वाले मतदान में बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. वहीं, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है, जिसमें तारापुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 324 है. जबकि शेखपुरा जिले की शाहपुरा विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र हैं. जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298 मतदान केंद्र हैं. वहीं, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 मतदान बूथ बनाया गया है. चकाई में 321 मतदान केंद्र हैं.