बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की आरोपी आवास सहायिका पद से की गई मुक्त - Prime Minister Housing Scheme in Jamui

रामचन्द्रडीह पंचायत के पाटजोरी गांव के लोगों ने आवास सहायक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था. आवास सहायक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से मुक्त कर दिया गाय है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 12, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:48 PM IST

जमुईःप्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वसूली करने वाली आवास सहायिका सुष्मिता केशरी को पद से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें प्रखंड मुख्यालय पर योगदान देने को कहा गया है. पीड़ितों ने उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को आवेदन दिया था.

अवैध वसूली का आरोप
दरअसल, रामचन्द्रडीह पंचायत के पाटजोरी गांव के लोगों ने आवास सहायक सुष्मिता केशरी और उनके पति बिहारी केशरी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था. उन पर आरोप है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से पैसे ले रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी.

डीएम से की थी कार्रवाई की मांग
शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी. वहां ग्रामीणों को आश्वासन तो मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

पेश है रिपोर्ट

आवास सहायक पर हुई कार्रवाई
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा कि आवास सहायक सुष्मिता केशरी और उनके पति बिहारी केशरी पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें प्रखंड कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details