जमुई:लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना अनुमति के वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की गई. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चालकों से जुर्माने की राशि वसूली. इसके बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें-पटना में उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां, निर्धारित समय के बाद भी सड़कों पर सज रही दुकानें
बिना अनुमति के वाहन चलाने पर कार्रवाई
बता दें कि 25 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर बिना अनुमति के कोई भी चार पहिया वाहन अथवा अन्य वाहन को सड़कों पर चलना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद रविवार को कचहरी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान कई फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों को घूमते देखा गया. जिसे पुलिस अधिकारियों ने रोककर जुर्माने की राशि वसूल की और सख्त निर्देश देते हुए छोड़ दिया.
वहीं, मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में बिना अनुमति गाड़ी लेकर बाजार में निकलने पर रोक है. बावजूद बिना परमिशन के ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग गाड़ी लेकर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है.