जमुई:जिले में दहेज उत्पीड़न मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिले के चकाई थाना अंतर्गत नकटा गांव निवासी संतु यादव के खिलाफ चकाई थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज था.
जमुई: दहेज उत्पीड़न मामले लंबे अरसे से फरार चल रहा था आरोपी, किया आत्मसमर्पण - आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
जमुई जिले में दहेज उत्पीड़न मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे आरोपी ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण आरोपी ने बुधवार को मुख्यालय आकर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहा जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस कर रही थी छापेमारी
यह आरोपी काफी लंबे अरसे से फरार चल रहा था. वहीं लॉकडाउन के कारण वह अपने घर के पास छिपा हुआ था. इस बात की जानकारी चकाई थाने की पुलिस को लग गई थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं पुलिस को लगातार छापेमारी करता देख आरोपी बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.