विनय बिहारी से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार जमुई:पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारीके साथ ठगी करने वाला जालसाज आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. विनय बिहारी को सस्ती गाड़ी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने कस्टम ऑफिसर बनकर ठगी का शिकार बनाया था. जिसके बाद विधायक ने पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पता चला कि ठगी करने वाला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसके बाद खैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठग रामाशीष यादव (पिता नागो यादव) को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: बाइक छिनतई मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
सस्ती गाड़ी के नाम पर लिए थे रुपये: इस बारे में बताते हुए बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र का रजनीकांत सिंह (नाम बदलकर) कस्टम ऑफिसर बनकर मुझसे दो साल पहले मिला था. मुझे दोस्त बताया कभी-कभार फोन पर बात कर लिया करता था फिर अचानक एक दिन फोन कर बताया कि मेरी डयूटी कोलकाता में लगी है. यहां पर फॉर्च्यूनर, केरेटा और बुलेट समेत अन्य गाड़ियों की नीलामी हो रही है, आपको मैं सस्ते में दिलवा दूंगा. जिसके बाद मैंने भरोसा करते हुए उसके खाते में रकम जमा करवा दी. रकम जमा कराने के बाद जालसाज फोन नहीं उठाता था, मैंने पटना में मामला दर्ज करवाया. अब खैरा थाने की पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.
"मेरे पास खैरा थाना क्षेत्र निवासी निवास सिंह अपना नाम बदलकर अपने आपको कस्टम ऑफिसर बन कर मुझसे 2 साल पहले मिला था. वह अपने आपको मेरा फैन बताया था. जिसके बाद वह कभी-कभी मुझसे फोन पर बात कर लिया करता था. एक दिन उसने बताया कि मेरी ड्यूटी कोलकाता में है और यहां पर गाड़ियों की नीलामी हो रही है. आपको मैं गाड़ी सस्ते में दिलवा दूंगा. जिसके बाद मैंने अपने पीएस के माध्यम से एक लाख 54 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए लेकिन उसके बाद से वह फोन नहीं उठाता था"- विनय बिहारी, बीजेपी विधायक, लौरिया
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी:इस मामले को लेकर जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि विधायक के द्वारा पटना कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया था. अनुसंधान में पता चला कि जालसाज जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. हमने एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इनलोगों का गिरोह तो नहीं काम कर रहा. मुमकिन कि इसके गिरोह ने और भी लोगों को शिकार बनाया हो.
"माननीय विधायक के द्वारा पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी कांड के अनुसंधान के तहत खैरा थाना क्षेत्र से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी विधायक जी के संपर्क में था. उसने कलकत्ता में अच्छी गाड़ी दिलाने का प्रलोभन दिलाकर पैसे मंगवाए थे"- राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई