जमुई:जमुई में रंगदारी मांगने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि निर्माणाधीन थाना भवन के ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी की माग की थी. जानकारी के अनुसार जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचकोड़वा में निर्माणाधीन थाना भवन के ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दी थी. ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ेंःJamui News: पुलिस की लापरवाही से जमुई कोर्ट हैरान, दारोगा पर कार्रवाई के लिऐ एसपी को लिखा पत्र
ऐसे हुई गिरफ्तारीः मामले को लेकर निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा मामले को लेकर चकाई थानें में लिखित आवेदन दिया गया था. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. उक्त छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ रंगदारी मांगने के आरोपी छोटू कुमार यादव को मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.
आपराधिक इतिहास रहा हैः पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार छोटू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि वह अपना नाम अरविंद कुमार बताकर ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी मांग रहा था. उसे धमकी दे रहा था. बाद में मोबाइल और सिम तोड़कर कुएं में गिरा दिया था. पुलिस ने बताया कि वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था. पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
"इस गिरोह का सरगना मंटू यादव अभी जेल में है. गिरफ्तार मंटू यादव गैंग का आदमी है. आपराधिक कांड के द्वारा अपना वर्चस्व बनाने का प्रयास कर रहा था. अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसको एहसास नहीं था की पुलिस हमें पकड़ लगी. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पकड़ा गया"-रविशंकर प्रसाद, झाझा एसडीपीओ